Monday, 28 December 2015

इस फिल्म ने 12 दिन में कमाए सलमान-शाहरुख-अक्षय की पूरी कमाई से ज्यादा

  हॉलीवुड फिल्‍म ‘स्टार वार्स: द फोर्स अवेकन्स’ ने बॉक्‍स ऑफिस के वर्ल्‍ड वाइड रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस फिल्म ने रिलीज होने के 12 दिनों में दुनिया की सबसे कमाई करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इसने इतनी कमाई की है कि बॉलीवुड के तीन सबसे ज्यादा कमाई करने वाले स्टार सलमान, शाहरुख और अक्षय द्वारा फिल्मों से कमाए गए अब तक सारे पैसे जोड़ भी दिए जाएं तो भी कम पड़ जाएंगे।
12 दिनों में 60 अरब रुपए का कारोबार
2013 में आई एक रिपोर्ट के अनुसार अक्षय कुमार ने 105 फिल्‍मों से 2000 करोड़ रुपए कमाए। वहीं अपनी फिल्मों से सलमान ने 1,794 करोड़ और शाहरुख खान ने 1,472 करोड़ रुपए कमाए। इन तीनों की फिल्मों से होने वाली कमाई को जो़ड़ दिया जाए तो कुल 53 अरब रुपए कमाए हैं। लेकिन बात करें 'स्टार वार्स' की तो इस हॉलीवुड फिल्म ने महज 12 दिनों में 60 अरब रुपए का कारोबार किया है।

No comments: